पटना: एक तरफ जहां यूूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर उठा-पटक का दौर जारी है. एनडीए की तकरार के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल में विद्रोह कम होता नजर नहीं आ रहा.
RJD से निष्कासित मोहम्मद कलाम
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर RJD ने दरभंगा से पार्टी युवा महासचिव मोहम्मद कलाम (Mohammad Kalam) को पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. वहीं पार्टी से इस तहर रुसवा होने की वजह से कलाम और उनके समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
कलाम के समर्थकों ने किया हंगामा
पार्टी से निकाले जाने के बाद मोहम्मद कलाम और उनके समर्थकों ने RJD के चुनाव चिह्न लालटेन को जमीन पर फेंककर तोड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने लालटेन को पैरों तले रौंद डाला. इतने पर भी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पार्टी के पोस्टर-बैनर फाड़ उन्हें आग के हवाले कर दिया.
राजीव मणि को बताया बेहतर उम्मीदवार
मोहम्मद कलाम का कहना है कि दरभंगा में जिस उदय शंकर यादव को पार्टी ने एमएलसी उम्मीदवार बनाया है, उन्हें कोई नहीं जानता. उन्होंने जिला वार्ड संघ अध्यक्ष राजीव मणि को सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया. उन्होंने कहा कि यहां जिला वार्ड संघ के 4400 से ज्यादा वोटर हैं.
रुपये के बदले टिकट देने का आरोप
कलाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों ने पैसे लेकर राजीव मणि के बजाए उदय शंकर यादव को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि वो राजीव मणि का समर्थन कर रहे थे, इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.
गौरतलब है कि मोहम्मद कलाम ने RJD के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने लालू यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी जमकर गुस्सा उतारा.