अमरोहा (UP): AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर हुई फायरिंग का मामला सुलझता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी राज्य सभा में ओवैसी को सुरक्षा देने की बात कही. लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.
ओवैसी ने सुरक्षा लेने से किया इनकार
अमरोहा के हसनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने दोहराया कि उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए. सुभाष चंद्र बोस के कदम कदम बढ़ाए जा का आह्वान करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है.
अमित शाह ने ओवैसी से की सुरक्षा लेने की अपील
बता दें कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर राज्य सभा में अमित शाह ने कहा कि उन्हें (ओवैसी) बुलेटप्रूफ कार और Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. लेकिन उन्होंने इस सिक्योरिटी को लेने से इनकार कर दिया है. हमारी अपील है कि वे इस सुरक्षा को ले लें.
ओवैसी के कार पर हुई थी फायरिंग
ज्ञात हो कि 3 दिन पहले ओवैसी यूपी में पिलखुवा छिजारसी से चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे, तभी टोल टैक्स के पास उनके काफिले पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. ओवैसी जिस कार में बैठे थे उस कार के टायर भी पंक्चर हो गए थे. इसके बाद ओवैसी ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी. हमले के तुरंत बाद पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया था. मौके से हमले में इस्तेमाल हुए हथियार भी बरामद हुए थे .