मथुरा: होली की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. मालूम हों की इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. वहीं ब्रज में 40 दिवसीय होली के अलग-अलग रंग दिखाई देने लगे हैं. ब्रज में बसंत पंचमी से शुरू हुई होली उत्सव की धूम बरसाना, नंदगाव के बाद मथुरा के विश्व प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में ढप होली के रूप में दिखाई दे रही है. मंदिर प्रांगण में बड़े ढप को रख कर भगवान को होली के रसियाओं के साथ गुलाल और छोटी-छोटी पिचकारियों से रंग लगाया गया. इस दौरान देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं के लिए यह पल आनंदित और सराबोर कर देने वाला रहा.
द्वारिकाधीश मंदिर में होली की धूम
बता दें कि फागुन माह में मंदिर परिसर में करीब 5 फ़ीट ऊँचा ओर करीब 3 फ़ीट चौड़ा ढप रखा जाता है. जिसको एक महीने पहले से तेल पिलाया जाता है और ब्रज के प्रसिद्ध रसिया गायक रसियाओं का गायन कर भगवान को रिझाते है. एक तरफ जहां मंदिर के गोस्वामी कान्हा, राधा रानी और उनकी सखियों को रंग गुलाल से फागुन की मस्ती के रंगों में रंगे हुए थे. तो वहीं श्रद्धालु गुलाल की मस्ती में मदमस्त हो भगवान के संग होली खेलने का आनंद ले रहे थे.
बसंत पंचमी से शुरू हुआ होली उत्सव ब्रज में धीरे धीरे और गहरा होने लगा है. यदि आप भी फागुन की मस्ती का आनंद लेना, कान्हा के प्रेम रंग में रंगना चाहते हैं तो फिर आप देर मत करिए. क्योंकि कान्हा भी इस समय माखन छोड़ अपने भक्तों के साथ होली खेलने में मदमस्त हैं.