वाराणसी: 16 फरवरी को संत गुरु रविदास की 645वीं जयंती मनाई जा रही है. वहीं चुनावी माहौल के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी जनसभा करने में लगे हैं. आज कई बड़ी खबरों पर लोगों की नजर रहेगी. आइए जानते हैंं आज कौन-कौन सी रहेंगीीीी बड़ी खबर….
पीएम मोदी करेंगे संयुक्त रैली
पीएम मोदी नैमिषारण्य की धरती सीतापुर में सयुंक्त रैली करेंगे. वह सयुंक्त रैली के बहाने 9 विधानसभाओं की सियासी रुख को बदलेंगे. दोपहर 2.30 बजे मिलिट्री ग्राउंड में जनसभा होगी. सीतापुर जनपद की नौ विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान है. सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड में होने वाली पीएम मोदी की रैली में महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेउता, महमूदाबाद, सिधौली, और मिश्रिख विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आमजन सुनने के लिए आएंगे.
बुधवार को गुरु संत रविदास जंयती
वाराणसी के श्री गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर में आज भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास की जयंती मनाई जाती है. इस साल गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी 2022 को मनाई जा रही है. यह संत गुरु रविदास की 645वीं जयंती होगी. गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के एक प्रसिद्ध संत थे. उनके भक्ति गीतों और छंदों ने भक्ति आंदोलन पर स्थायी प्रभाव डाला है.
चुनावी जनसभा करेंगे योगी
बतादे कि सीएम योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी दौरा है. सीएम योगी वाऱाणसी में संत रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 09:45 बजे सन्त रविदास मन्दिर, क्षीर गोवर्धनपुर, वाराणसी में सन्त रविदास जयन्ती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वाराणसी में राहुल-प्रियंका
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज वाराणसी में संत रविदास के जन्मस्थान पर मत्था टेकेंगे. राहुल और प्रियंका गांधी संत रविदास की धरती से पंजाब के रैदासियों को साधेंगे. पंजाब व उत्तर प्रदेश में रैदासियों का प्रभाव है.
वाराणसी में चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार सुबह 5:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. रविदास जयंती के मौके पर सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास का दर्शन करेंगे.
प्रियंका का कानपुर में रैली
प्रियंका गांधी महिला शक्ति गर्जन से कानपुर की महिला वोटरों को साधेगीं. वह कानपुर कैंट और किदवई नगर में घर-घर जाकर प्रचार करेंगी.
लखनऊ-कानपुर दौरे पर राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ और कानपुर दौरे पर हैं. कानपुर के बाबू पुरवा, छावनी में जनसभा है. लखनऊ के मलिहाबाद और काशी स्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज, लखनऊ में जनसभा आयोजित होगी.
अखिलेश का दौरा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और फर्रुखाबाद के दौर पर रहेंगे.
पीयूष गोयल करेंगे जनसंपर्क
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल लखनऊ में जनसंपर्क करेंगे. डालीगंज में जनसम्पर्क के अलावा माधवसभागार निराला नगर लखनऊ में सभा को संबोधित करेंगे. शाम को मार्स हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सभा को संबोधित करेंगे.
कानपुर और अकबरपुर में स्मृति ईरानी का जनसभा
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर और अकबरपुर में जनसभा करेंगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगी.रनिया अकबरपुर, कानपुर देहात में भाजपा चुनाव कार्यालय से जनसंपर्क प्रारम्भ करेंगी. दोपहर को कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा के नगर पालिका पुखराया से जनसंपर्क प्रारम्भ करेंगी
उमा भारती का उन्नाव और लखनऊ का दौरा
उमाभारती दोपहर 2 बजे विधनू बाजार सरोसी ब्लाक, उन्नाव में जनसभा को संबाधित करेंगी. इसके अलावा शाम को घुरघुरी तालाब मैदान, लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगी.