वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अकेले चुनाव लड़ेगी. इस की घोषणा स्वयं पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा ने किया है, उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ब्राह्मणों को प्रताड़ित कर रही है.
यूपी में बसपा हर जिले में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करा रही है. गुरुवार को कानपुर में बसपा के द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं. भाजपा ने 10 हजार करोड़ इकट्ठा कर लिया, लेकिन मंदिर अभी तक नहीं बना.
पांच अगस्त को पांच ईंटों को रखकर पूजन तो किया गया लोकिन भूमि पूजन नहीं किया गया, वरना अब तक वहां पर मंदिर बनना शुरू नहीं हो जाता. भाजपा ने ब्राह्मणों से वोट और नोट मांगने का काम करने के साथ ही उनको गोली मारने का काम भी किया है. सतीश मिश्रा ने यहां तक कहा कि रायबरेली, लखनऊ व महोबा में ब्राह्मण समाज के व्यापारी की हत्या कर दी गई है.
वहीं बिकरू कांड के नाम पर कोलकाता, हरियाणा से लाकर गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है. 16 वर्षीय खुशी दुबे के पति की हत्या करने के बाद खुशी दुबे को उठा लिया गया. भाजपा सरकार ने नौजवानों को दो करोड़ नौकरी देने की बात भी कही थी. जहां तक बात महंगाई की करे तो सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के ऊपर पहुंचा दिए .
सतीश मिश्रा ने इस दौरान समाजवादी पार्टी को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि इसी तरह समाजवादी पार्टी जब सत्ता में आती है तब प्रदेश में तो अपराध और जुल्म चरम सीमा पर पहुंच जाते हैं. भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. किसानों के आंदोलन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई पर भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.