गोरखपुर. देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. इस बीच यूपी के गोरखपुर में बेड मांगने पर तीमारदार को फटकार लगाने का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर चर्चा में आए गोरखपुर के डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने इस बात को खुले मंच से स्वीकार भी कर लिया हैं.
उन्होंने बताया कि दूसरी लहर इतनी तेज थी कि एक समय ऐसा भी आया, जब अस्पताल में एक बेड के लिए लाइन में लगे 100 लोग एक मरीज के मरने का इंतजार कर रहे थे. ताकि वो बेड उन्हें मिल जाए. उस वक्त के हालात ऐसे थे कि किस मरीज को बेड दिया जाए और किसे नहीं, ये तय कर पाना भी काफी मुश्किल हो गया था.
दरअसल, डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन गोरखपुर क्लब में नगर निगम की ओर से आयोजित निगरानी समिति की एक बैठक में कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दूसरे साल हम इस बीमारी से लड़ रहे हैं, हो सकता है कि अभी तीन-चार साल और हमें इसका सामना करना पड़े.
संबोधन के दौरान भावुक हुए डीएम
भावुक होते हुए डीएम ने कहा कि ऐसे कब तक हम लाशें गिनते रहेंगे. आप ही लोग बताएं कि कौन सा परिवार इससे अछूता रहा है. मैं और मेरा पूरा परिवार भी इससे संक्रमित हुए थे. इसलिए वे अपने परिवार को दूसरी जगह पर भेजकर अपना काम कर रहे हैं. ताकि वे फिर से इसके चपेट में ना आ जाए.
डीएम ने कहा कि जनता को भी इसका ख्याल रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को इस भयावह बीमारी का सामना ना करना पड़े. जब तक निचले स्तर पर इसे रोकने का प्रयास नहीं किया जाएगा. तब तक इसे नहीं रोका जा सकता.