वाराणसी: आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है. साथ ही इस खास मौके पर महिलाओं के प्रति अपना प्यार और सम्मान प्रदर्शित कर रहा है. वहीं महिला दिवस पर गूगल ने भी डूडल के माध्यम से महिलाओं को बधाई दी है, जिन्होंने सभी चुनौतियों से पार करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त किया है. डूडल ने एक एनिमेटेड वीडियो बनाया है, जिसमें गृहिणी से लेकर वैज्ञानिक तक, हर क्षेत्र में महिलाओं की अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया गया है.
गूगल ने डूडल बनाकर महिलाओं को दी बधाई
बता दें कि डूडल में एनिमेटेड स्लाइड शो है. जिसे देखने के लिए आपको प्ले बटन पर क्लिक करना होगा. प्ले बटन के जरिए ही आप एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर जा सकते हैं. डूडल प्ले करते ही सबसे पहले पृथ्वी घूमकर आती है. इसके साथ ही आप पहली स्लाइड पर पहुंच जाएंगे, जिसमें एक वर्किंग वुमन को दिखाया गया है, जो बच्चे को गोद में लेकर ऑफिस का काम करते दिखती है. अगली स्लाइड में महिला घर में पेड़ों को पानी डालते हुए दिखाई देती है. तीसरी स्लाइड में महिला डॉक्टर के रोल में तो चौथी स्लाइड में एक फैशन डिजाइनर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभालती दिख रही है. डूडल के जरिए घर के काम से लेकर बाहर की जिम्मेदारी निभाने वाली महिलाओं को बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया है. इस खास डूडल को डूडल आर्ट डायरेक्टर थोका मायर ने बनाया है.
महिला दिवस 2022 की थीम
मालूम हों कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमॉरो’ यानी एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता थीम के साथ मनाया जा रहा है. इस बार महिला दिवस का रंग पर्पल, ग्रीन और सफेद है. पर्पल रंग महिलाओं के न्याय और गरिमा का प्रतीक है, तो ग्रीन रंग उम्मीद और सफेद रंग शुद्धता को प्रदर्शित करता है.