वाराणसी: गंगा का जलस्तर कई दिनों से अपने उच्चतम सीमा रेखा के पार चल रही है. आंकड़ों की बात की जाए तो गंगा नदी खतरे के निशान से 1.05 मीटर ऊपर चल रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गुरुवार सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर 72.31 मीटर था.
वहीं, एक अच्छी जानकारी मिली कि गंगा के जलस्तर के बढ़ाव में हर घंटे की रफ्तार में कमी आयी है. सुबह 11 बजे लगभग एक घंटे में आधा सेंटीमीटर की गति से जलस्तर में बढ़ाव देखा जा रहा है और जिसे अमूमन स्थिर माना जा रहा है. बारिश की बात की जाए तो वाराणसी में पिछले 24 घंटे में 58.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार, वाराणसी में राहत की खबर है कि गंगा नदी में जलस्तर स्थिर हो गया है. लगातार बढ़ रहे जल स्तर के अब स्थिर होने से जल भराव के क्षेत्रों में लोगों को राहत मिलेगी और नए घर इसकी चपेट में नहीं आएंगे.
बता दें कि गंगा की सहायक नदी अस्सी भी काफी उफान पर चल रही हैं. जलस्तर बढ़ने के साथ ही पानी संकट मोचन मंदिर के समीप तक बढ़ चला है. साकेत नगर की सड़कों पर भी बरसात का पानी भर गया है. वहीं, वरूणा नदी की बात की जाए तो वरुणा पहले ही रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले चुकी है. इस बीच गुरुवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.