प्रयागराज: यूपी में योगी सरकार की वापसी हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बुलडोजर की गरज देखने को मिल रही है. बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के निवास पर अस्थाई तौर पर बने टीन सेड के बाउंड्री वॉल और एक निर्माण को जेसीबी दस्ते ने ध्वस्त कर दिया है. विकास प्राधिकरण के मुताबिक अवैध तरीके से बगैर पीडीए से नक्शा पास कराए इलीगल कंस्ट्रक्शन कराया गया था.
पहले ही नोटिस हो चुका था जारी
बता दें कि प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी पहले ही इलीगल कंस्ट्रक्शन को लेकर माफिया अतीक अहमद को नोटिस जारी कर चुका था. हालांकि उस नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ चकिया इलाके में पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. मालूम हों कि यहां पर पिछले साल भी विकास प्राधिकरण की टीम ने माफिया अतीक अहमद के पैतृक निवास को पूरी तरीके से ध्वस्त किया था. करीब 2 बीघे में बने अतीक अहमद के निर्माण को बुलडोजर चलाकर पहले ही ध्वस्त किया जा चुका था.
पीडीए अधिकारियों का मानना है कि कुछ समय पहले चुनाव की व्यस्तता के दरमियान अतीक अहमद के करीबी लोगों ने अवैध तरीके से यहां पर टीन सेड का निर्माण करा लिया था, जिसको एक बार फिर से पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक शासन की मंशा के अनुसार अपराधी माफिया के अवैध निर्माण के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी.