नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक चार मंजिला इमारत गिरने से नौ साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान रुकैया खातून, शहजाद, आफरीन और दानिश के रूप में हुई है, जो जेजे कॉलोनी के निवासी हैं,
घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम
दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने मीडिया को बताया कि घटना के बारे में शुक्रवार दोपहर 2.48 बजे के करीब एक फोन आया. जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद बाहरी उत्तर जिला पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि गिरी इमारत राजीव रतन आवास योजना का हिस्सा है जिसमें लगभग 300-400 फ्लैट हैं. यादव ने बताया कि तुरंत तीन जेसीबी, एक हाइड्रा और दो एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. फिलहाल रेस्क्यू आपरेशन का काम खत्म हो गया है.
नींव और पिलर हो चुके थे खोखले
गिरी हुई बिल्डिंग के रेस्क्यू आपरेशन में शामिल फायरकर्मी ने बताया कि इस बिल्डिंग के गिरने की वजह भी यही थी कि उसकी नींव और पिलर खोखले हो चुके थे और सपोर्ट बिल्कुल खत्म हो चुका था, जिससे वो खड़ी हो सकती थी.
गुरुग्राम में भी हुआ था ऐसा हादसा
बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम में एक रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढह जाने के बाद शुक्रवार को मलबे से एक और शव निकाला गया. इसके साथ ही, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2 हो गयी है. पुलिस ने रिहायशी इमारत चिंटेल्स पाराडाइजो के बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने का एक मामला दर्ज किया है.