वाराणसी. योगगुरू बाबा रामदेव को डॉक्टरों का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है. IMA ने रामदेव के बयान पर कड़ी आपत्ती जताई है. इसके साथ ही IMA ने कहा है कि भ्रम फैलाने से बड़ी आबादी का नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: https://newsworlddigital.com/baba-ramdev-mocked-the-doctors/
एक लाइव शो के दौरान IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने योगगुरू पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर किसी मरीज को हार्ट अटैक आ जाए तो क्या उससे अनुलोम-विलोम कराएंगे. इस लाइव शो में IMA के महासचिव डॉ. जयेश एम लेले भी रामदेव पर खूब भड़कें.