गुजरात (Gujarat) कांग्रेस (Congress) के प्रमुख नेता भरतसिंह सोलंकी (Bharat Singh Solanki) की पत्नी रेशमा सोलंकी (Reshma Solanki) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और वह घरेलू हिंसा का भी सामना कर रही हैं. रेशमा सोलंकी ने कहा, ‘मैं अपनी सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए अमेरिका भाग गई क्योंकि मुझे धमकियां मिल रही थीं. जब मैं वापस लौटी तो मैंने दो-तीन बार घर में घुसने की कोशिश की लेकिन मुझे उन्होंने (पति) घर से बाहर निकाल दिया गया.’
पति से मिली जान से मारने की धमकी
रेशमा सोलंकी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति उन्हें धमकी दे रहे हैं कि यदि मैंने घर में वापस आने की कोशिश की तो वह मुझे मार डालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने पति से एक नोटिस मिला है, जिससे मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब हुई है. वे हमारे बारे में अफवाह फैला रहे हैं जिसके कारण मेरे माता-पिता और भाई-बहन को सामाजिक तौर पर प्रताड़ित होना पड़ रहा है.
मरते दम तक नहीं दूंंगी तलाक
कोई अन्य विकल्प न होने के कारण, मुझे अदालत का रुख करना पड़ा और पुलिस अधीक्षक आनंद से भी मैंने अपनी सुरक्षा की मांग की. रेशमा ने अपने पति को तलाक देने से इंकार करते हुए कहा कि मैं एक भारतीय नारी हूं और अपनी मौत के बाद ही मैं उन्हें छोड़ूंगी. सोलंकी और उनकी दूसरी पत्नी रेशमा के बीच वैवाहिक कलह तब सार्वजनिक हो गई जब दोनों पक्षों ने समाचार पत्रों में नोटिस जारी कर अपना-अपना पक्ष रखा.