सहरसा (बिहार). सहरसा जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर एक पानी के गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई. इन सभी बच्चों की उम्र लगभग 8 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. ये घटना जिले के वार्ड नं. 39 की है, जहां ईंट भट्ठे के चिमनी के लिए खुदाई की गई थी, जिसमें बारिश के चलते पानी भर गया. तभी कुछ बच्चे वहां नहाने चले गए और वे सभी वहां डूब गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस प्रकार की घटना प्रशासन के लिए कई प्रकार के सवाल खड़े करता है. अगर चिमनी के लिए गड्ढा खोदा भी गया था, तो क्या वहां पर किसी तरह का बोर्ड लगा था? क्या स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी दी गई थी? या जब ये बच्चे वहां नहाने गए तब उन्हें किसी ने रोका क्यूं नहीं?
वहीं, इस घटना से इलाके में मातम का मौहाल पसरा हुआ है और परिजन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं. सभी के चेहरे पर बच्चों को खोने का दर्द साफ देखा जा सकता है. ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है, जब किसी गड्ढे में डूबने से किसी की मौत हुई हो. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही के चलते मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.