बिजनौर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैै, जहां नूरपुर थाना क्षेत्र के आस्करीपुर में बीती रात पोल्ट्री फॉर्म में अचानक आग लग गई. जिसमें करीब सैकड़ों मुर्गियां जलकर राख हो गई. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. Poultry farm के मालिक का कहना है कि किसी साजिश के तहत यहां पर आग लगाई गई है.
जाने पूरा मामला
बता दे कि यह पूरी घटना नूरपुर थाना क्षेत्र के आस्करीपुर का है. जहां रात में किसी अज्ञात के द्वारा आग लगा दी गई. इस भीषण आग में पूरा मुर्गी फार्म जलकर राख हो गई और 100 से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई. वहीं पोल्ट्री फॉर्म के मालिक का लाखों का नुकसान हो गया है. मुर्गी फार्म मालिक ने पुरानी रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
17 फरवरी गुरुवार को भी बिजनौर से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां पर शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई थी और इस आग में मुर्गी फार्म जलकर राख हो गई था. आग लगने के चलते मुर्गी फार्म में करीब दो हजार मुर्गी के बच्चे जल गए. मुर्गी फार्म मालिक को लाखों का नुकसान हुआ था.