उत्तर प्रदेश: बुधवार को मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेटे की गिरफ्तारी पर मुनव्वर राना काफी भड़क गए हैं. तबरेज राना पर खुद पर हमला करवाने का आरोप लगा है. मुनव्वर राना ने यूपी पुलिस पर ताना कंसते हुए कहा कि उनके बेटे की गिरफ्तारी रायबरेली पुलिस ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने की है.
शायर मुनव्वर राणा ने अपने बयान में कहा “पुलिस की जिद थी. मेरे बेटे पर 211, 120 बी की धारा लगा दी है.” उनका कहना है कि पुलिस का बस चले तो वह एक-दो धारा और लगा दें. आतंकवादी की धारा भी लगा दें. आगे कहते हैं कि आतंकवादी की दफा तो वह मुनव्वर राना पर लगाना चाहते हैं.
मुनव्वर राना आगे कहते हैं “एक सांसद के बेटे के ऊपर भी यही केस चला था तो मोदी जी ने उसको मंत्री बना दिया. अगर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सब है तो मोदी जी मुझे भी मंत्री बना दें. क्योंकि मेरे बेटे ने भी वही जुर्म किया है.
किस सांसद को बनाया था मंत्री
मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर जिनके बेटे आयुष पर इसी साल मार्च महीने में गोली चली थी. बाद में जिसका खुलासा हुआ कि आयुष ने अपने ऊपर गोली अपने साले से ही चलवाई थी. कौशल किशोर को कैबिनेट विस्तार में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. मुनव्वर राणा का सीधा इशारा इसी मामले पर था.
क्या था तबरेज राना का पूरा मामला
जून 28 को शाम 5:30 बजे रायबरेली कोतवाली इलाके में तबरेज पर फायरिंग हुई थी. इस घटना में शामिल दो शूटर और चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी हलीम, सुल्तान, सत्येंद्र तिवारी और शुभम सरकार ने पुलिस को अपना बयान दिया कि खुद तबरेज ने अपने ऊपर हमला करवाया था. पुलिस का कहना है कि तबरेज ऐसा करके गोलीबारी का आरोप अपने परिवार के ऊपर लगाना चाहता था.