लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरण का चुनाव हो चुका है. वहीं एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बिना सुरक्षा की ईवीएम जा रही है. बिना प्रत्याशी की जानकारी के आप ईवीएम को मूव नहीं कर सकते हैं. अगर आप ईवीएम मूव कर रहे हैं तो जो प्रत्याशी है उनको बताना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मतगणना में धांधली के प्रयास को नाकाम करने के लिए समाजवादी पार्टी के गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें.
अखिलेश ने एग्जिट पोल को बताया गलत
एग्जिट पोल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जो जमीन पर चुनाव चल रहा है वो बीजेपी के खिलाफ था, जो एग्जिट पोल आए हैं, मैं इस पर बोलना नहीं चाहता था, लेकिन एग्जिट पोल धारणा बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है, यूपी का चुनाव लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, इसके बाद तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी तभी बदलाव होगा.
अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
अखिलेश ने कहा कि जब तक काउंटिंग ना हो जाए, तब तक जहां पर मशीनें रखी हैं, वहां किसी का आना जाना ना हो. उन्होंने कहा कि जितने एग्जिट पोल हुए हैं वो इसलिए हुए हैं कि ये अगर (बीजेपी) चोरी भी करें तो किसी को पता भी ना चलें. जहां बीजेपी हार रही हो वहां पर स्लो काउंटिंग हो और रात तक काउंटिंग ले जाई जाएं. मैं तो नौजवानों से अपील करूंगा कम से कम तीन दिन लोकतंत्र के प्रहारी बनाकर EVM की सुरक्षा करें.
सपा प्रमुख ने कहा कि बनारस में ईवीएम ले जाई जा रही थी एक ट्रैक पकड़ा गया 2 ट्रक भाग गए. अगर सरकार चोरी नहीं कर रही थी तो बताए की गाड़ी क्यों भागी और बिना सिक्योरिटी की ईवीएम कहां जा रही थी. उन्होंने आगे कहा कि डीएम क्या होता है ? इस डीएम को मैं भी जानता हूं मैंने ही मुजफ्फरनगर में पोस्टिंग दी थी. बनारस का डीएम बेईमानी करा रहा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- “आज से,अभी से हर युवा, हर मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा के लिए मतगणना केंद्र की क़िलेबंदी कर दे और ढोल-मंजीरा लेकर आज़ादी के अफ़साने गाए. किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे व दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है”.