वाराणसी: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना नियमों में एक बार फिर ढील दी है. ताजा गाइडलाइंस में चुनाव आयोग ने जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति से रोड शो की इजाजत दे दी है. ज़िला अधिकारियों की पूर्व अनुमति और एसडीएमए नियमों के अधीन रोड शो की अनुमति दी जाएगी. चुनाव प्रचार से संबंधित अन्य मौजूदा प्रावधान जारी रहेंगे.
50% क्षमता की पाबंदी को हटाया
बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर जारी पाबंदियों में और भी ज्यादा ढील देने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग ने पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया था कि वे किसी भी तरह की रैली, रोड शो या नुक्कड़ सभा नहीं कर पायेंगे. लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने 50% क्षमता की पाबंदी को अब हटा दिया है.
चौथे चरण का मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है. इन 59 सीटों पर मोदी और योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई , फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.