वाराणसी (UP): कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर कई सारी पाबंदियां लगाई थीी.जिसे चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रचार-प्रसार में कुछ राहत देने का एलान किया है. चुनाव आयोग ने चुनाव के प्रचार के दौरान पद यात्रा निकालने की अनुमति दे दी है. साथ ही सभी राजनीतिक दल 50 फीसदी के साथ खुले मैदान में रैली कर सकेंगे.
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
चुनाव आयोग ने कोरोना मामले में आई कमी को देखते हुए यह फैसला लिया है. चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए पहले कई तरह के रोक थे, जिन्हें अब नियमों के साथ हटा दिया गया है. सभी उम्मीदवार अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चुनाव के लिए प्रचार कर सकेंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने साफ किया है कि इस दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.
चुनाव आयोग ने की समीक्षा
आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान भी हो चुका है. तमाम पार्टियां डिजिटल तरीके से प्रचार कर रही थीं. चुनाव आयोग ने देश में विशेष रूप से मतदान वाले राज्यों में शनिवार को कोविड की स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से छूट देने का फैसला किया. अब हर राजनीतिक पार्टियां 50% क्षमता के साथ खुले मैदान में रैली कर सकते हैं.
घट रहे कोविड केस
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोविड की स्थिति में पहले के मुताबिक काफी सुधार हुआ है. देश में संक्रमण के मामले अब तेजी से घट रहे हैं. रिपोर्ट किए गए मामलों में भी गैर-चुनाव वाले राज्यों में ही कोविड के मामले सामने आ रहे हैं.