वाराणसी: उत्तर प्रदेश भारत का तीसरा ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां बुजुर्ग महिलाओं को बस में फ्री सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. बता दें कि दिल्ली और राजस्थान में यह सुविधा पहले से ही शुरू है. आने वाले कुछ समय में बुजुर्ग महिलाएं प्रदेश में कहीं भी रोडवेज बस में मुफ्त में सफर कर सकती हैं. इसके लिए शासन ने कवायद तेज कर दी है.
शासन ने कवायद तेज की
बता दें कि यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस आयु वर्ग की महिलाओं के लिए सर्वे करने का निर्देश दे दिया है. हर दिन रोडवेज बसों में सफर करने वाली बुजुर्ग महिलाओं का डाटा मांगा जा रहा है. इससे पहले मुख्यालय से यूपी रोडवेज में सफर करने वाले कुल यात्रियों की जानकारी ही मांगी जाती थी, लेकिन वरिष्ठ नागरिक महिलाओं की जानकारी हासिल करने का काम पहली बार शुरू किया गया है.
यूपी के कई शहरों में मिलेगी सेवा
आपको बता दें कि मेरठ, आगरा, लखनऊ, बरेली, बदायूं, मुजफ्फरनगर सहित कई शहरों के लिए यह फ्री यात्रा शुरू की जाएगी. मुफ्त सफर कराने पर शासन ने प्रतिपूर्ति हासिल करने का सुझाव तैयार किया है. इसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को हर महीने फ्री यात्रा कराने के लिए एवज में 99 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद महिलाएं महीने में जितनी बार चाहे, बस में सफर कर सकती हैं.
दो राज्यों में भी मिलती है फ्री सेवा
मालूम हों कि दिल्ली में पहले से ही फ्री बस सेवा की सुविधा दी जा रही है. दिल्ली सरकार ने डीटीसी बस में सफर करने वाली महिलाओं को मुफ्त में यह सुविधा देती है. इसके साथ ही राजस्थान सरकार 65 साल से ऊपर उम्र की बुजुर्ग महिलाओं को किराये में 30 प्रतिशत की छूट में बस सेवा की सुविधा देती है. वहीं 80 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री में बस यात्रा की सुविधा मिलती है.