कानपुर (उत्तर प्रदेश) : कानपुर नगरवासिओं के लिए ड्राइविंग टेस्टिंग पास करने के कड़े नियम बनाए गए हैं. अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इस ऑटोमेटिक टेस्टिंग ड्राइविंग ट्रैक से गुजरना होगा. वर्ष 2020 में कानपुर के भौंती में अत्याधुनिक ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनाया गया था. हालांकि इस ट्रैक की कठिन संरचना को देखकर संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों ने इसमें कुछ बदलाव करने के लिए बैठक की थी.
संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया शुरू होने से लाइसेंस के लिए टेस्ट देने वालों को काफी राहत मिली है. इस प्रक्रिया के शुरू होने से ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने वालों की संख्या में कमी आई है. सभी अस्थाई व स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जो प्रक्रिया अपनाई जा रही थी, वह पहले की तरह ही है. किसी भी व्यक्ति को लाइसेंस बनवाने के लिए पूर्व में लागू की गई प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए कोई नया या अलग से नियम लागू नहीं हुआ है.