वाराणसी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज (सोमवार को) राज्य में घर-घर राशन योजना लागू करने का ऐलान किया है. जिसके बाद दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे दिल्ली में लागू करने से रोका था. कोई बात नहीं, इसकी शुरुआत अब पंजाब से करेंगे.
घर-घर राशन योजना लागू
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस आइडिया का समय आ चुका है. अब उसको कोई नहीं रोक सकता है. फिर उसके पीछे कुदरत लग जाती है. अब इसका समय आ चुका है, ये तो लागू होगा. दिल्ली में नहीं लागू करने दिया कोई बात नहीं, पंजाब में लागू करेंगे. पंजाब में लागू होगा तो सारा देश देखेगा. सारे देश के लोग इसकी मांग करेंगे. पूरे देश में यह लागू होगा.
पूरे देश में बनेंगे मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली में बना है, पूरे देश में बनेगा. दिल्ली में जो चीजें लागू हो रही हैं वो पूरी देश में लागू हो रही हैं. पिछले कुछ सालों में आपने देखा होगा कि कैसे दिल्ली में होने वाले कामों को रोका गया? किस तरह से मोहल्ला क्लीनिक को दो साल तक बनने से रोका गया? हम दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहते थे उसकी फाइल को तीन साल तक रोका गया.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोग अब रुकने वाले नहीं हैं. अब लोगों ने ठान लिया है, वो खड़े हो गए हैं. दो राज्यों में लोगों ने कट्टर ईमानदार सरकार बना दी है. अब ये देश तरक्की करेगा. अब ये देश आगे बढ़ेगा. मैं उन ताकतों से कहना चाहता हूं आप जो मर्जी करिए अब देश रुकने वाला नहीं है.