वाराणसी: आजमगढ़ के राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. अमित शाह के स्वागत में भीड़ जुटाने के लिए डीएम ने पीडब्ल्यूडी से 40 लाख दिलवाने बात सामने आ रही हैं, हालांकि वहां के डीएम ने मुख्य अभियंता को लिखे पत्र में इस धनराशि को परिवहन मद का नाम दिया है. पहले तो बिना मद के इस राशि को देने में पीडब्ल्यूडी के अभियंता पसोपेश में थे, फिर उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद रकम दे दी गई. आजमगढ़ के डीएम राजेश कुमार ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा कि कार्यक्रम में आजगमढ़ के अलावा अन्य जिलों से भी परिवहन के लिए बसों की व्यवस्था की जानी है.
इस पर करीब 40 लाख रुपये व्यय होने की संभावना बताई गई है. यह रकम संभागीय परिवहन अधिकारी, आजमगढ़ को हर हाल में उपलब्ध कराया जाए. इस पत्र की प्रति प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी को भी भेजी गई. आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए डीएम की ओर से 40 लाख रुपये का इंतजाम करने का पत्र पीडब्ल्यू को भेजना विपक्ष के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि परिवहन मद के लिए धनराशि की व्यवस्था करने का उनके यहां कोई प्रावधान नहीं है. इस तरह की कोई भी डिमांड इससे पहले कभी किसी जिले में नहीं की गई. इस बारे में पीडब्ल्यूडी मुख्यालय और शासन से स्थानीय विभागीय अधिकारियों ने बात की. आजमगढ़ के पीडब्ल्यूडी के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त करने के बाद आकस्मिक निधि से इस राशि को दे दिया गया.