वाराणसी: उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है. इसके साथ ही सोमवार को यूपी में विभागों का बंटवारा भी हो गया है. केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास, स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति और जतिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी मंत्रालय सौपा गया है. पीलीभीत की सदर विधानसभा सीट से विधायक संजय सिंह गंगवार (Sanjay singh Gangwar) को राज्य मंत्री बनाया गया हैं.
मिले हैं ये दो विभाग
राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को जो दो विभाग दिए गए हैं, उनमें पहला विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण और दूसरा विभाग दिव्यांगजन सशक्तिकरण है.
संजय सिंह गंगवार का सफर
बता दें कि पीलीभीत विधानसभा सीट पर 2017 से पहले 15 साल से सपा का कब्जा था. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संजय सिंह गंगवार ने सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद को शिकस्त दी. पहली बार विधायक बन इस सीट पर कब्जा किया. संजय सिंह गंगवार युवा हैं और सक्रिय राजनीति में 2005 में आए. इनके पिता चीनी मिल में काम करते थे और मजदूर संघ की राजनीति करते थे. पिता को देखकर उनमें भी कुछ करने का जज्बा आया.
आपको बता दें कि संजय सिंह ने लखीमपुर से बीएससी की पढ़ाई की. वे वहां छात्र राजनीति करते थे. 2006 में संजय सिंह गंगवार निर्दलीय मरोरी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख बने. इस तरह इनकी सक्रिय राजनीति में एंट्री हो गई. इसके बाद इन्होंने बहुजन समाज पार्टी जॉइन की. इसके बाद 2012 में बसपा के टिकट पर सदर विधानसभा से चुनाव लड़ा. उन्होंने सपा के रियाज अहमद को कड़ी टक्कर दी. हालांकि मात्र 4000 के वोटों के अंतर से हार गए, लेकिन संजय ने हिम्मत नहीं हारी.
संजय सिंह ने 2017 में एक लाख से ज्यादा वोट किए हासिल
संजय सिंह गंगवार ने बाद में बीजेपी जॉइन कर ली और 2017 में एक लाख से ज्यादा वोट हासिल किए. उन्होंने तीन बार के विधायक व कैबिनेट में मंत्री हाजी रियाज अहमद को करारी शिकस्त दी. जीतने के बाद उन्होंने तमाम काम किए. 2022 में दोबारा बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया और टिकट दिया. संजय सिंह गंगवार ने सपा उम्मीदवार को हराकर दोबारा विधायक बन गए. दोबारा जीतने पर बीजेपी ने इनका कद बढ़ा दिया और इन्हें राज मंत्री बना दिया.