फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर काफी फैला हुआ है. डेंगू और वायरल फीवर से इस इलाके में करीब 40 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी से पूरा इलाका कांप उठा है. स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को मिटाने में जुटा हुआ है मगर यह बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद पहुंच चुके हैं और वहां भर्ती मरीजों के परिवार से मुलाकात कर चुके हैं.
डेंगू से मौत के केस
फिरोजाबाद आजाद नगर के नागरिक संजय सिंह जो कि एक किराने की दुकान चलाते हैं, उनका इकलौता 10 साल का बेटा रोहित डेंगू से जूझ रहा था. बता दें कि पहले इस बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया था. वहां के इलाज के बाद भी जब बच्चे का बुखार नहीं उतरा तो उसका परिवार उसे आगरा के एक बड़े नर्सिंग होम ले गया जहां 2 दिन बाद बच्चे के प्लेटलेट्स काफी गिर गए और 28 अगस्त को उस 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. संजय सिंह बच्चे की मौत से काफी टूट गए थे. उन्होंने बताया कि अपने बेटे को बचाने की उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन डेंगू H1 ने उनके रोहित की जान ले ली.
डेंगू से मरने वाले बच्चों के परिवार का दुख बहुत ज्यादा है जिसे शायद शब्दों में बयां नहीं कर सकते. कई ऐसे परिवार हैं जिन्होंने अपना एकलौता बच्चा तो कई परिवारों ने अपने दोनों बच्चों को खो दिए.
फिरोजाबाद में अगर दूसरे केस की तरफ देखे तो अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 38 में रहने वाले राजकुमार का बेटा जो कि 16 वर्ष का था उसकी 7 अगस्त को डेंगू से मौत हो गई. वही उनकी पुत्री साधना जो कि 13 वर्ष की थी उसकी भी 27 अगस्त को बुखार से मौत हो गई. परिवार ने इलाज के लिए पहले आगरा के एक निजी अस्पताल में और उसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर भी गए. लेकिन कहते हैं जो लिखा है वह तो होना ही है. दोनों बच्चों की मौत 20 दिन के अंतराल में ही हो गई.
वहीं अगर तीसरे केस पर नजर डाले तो फिरोजाबाद के अलार्म नगर में रहने वाले नरेंद्र कुमार ने भी अपने दोनों बच्चों को खो दिया. बड़ी बेटी संध्या जो कि 13 वर्ष की थी उसकी मौत 17 अगस्त को हो गई. वहीं दूसरी बेटी नेहा को भी यही हुआ. संध्या को पहले बुखार आया, डेंगू कंफर्म होने के बाद उसका प्लेटलेट गिरने लगा और देर रात उसकी मौत हो गई. दूसरी बेटी को भी लगभग ऐसे ही लक्षण दिखाई दिए. उसे भी पहले तेज बुखार आया, पेट में दर्द और गला बंद होने के कारण उसकी भी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ऐलान नगर इलाके में करीब 50 से ज्यादा लोगों को तेज बुखार है. जिसमें से ज्यादातर बच्चे हैं. देखा गया है कि फिरोजाबाद में उन इलाकों में डेंगू वायरल फैला है जिन इलाके में गंदगी या जलभराव है. वहां पर लोग प्रदूषित पानी भी पीते हैं जिसकी वजह से बीमारी और बढ़ रही है.