वाराणसी (उत्तर प्रदेश): यूपी के वाराणसी जिले में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए चलाये जाने वाला श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के छात्रों द्वारा धरना किया जा रहा हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन अब धीरे-धीरे स्कूल को बंद करने कर रहा है जिसके परिणामस्वरुप 9वीं से लेकर 12वीं तक के क्लास पहले ही बंद कर दिए गए हैं.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पूर्वांचल क्षेत्र में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए एकमात्र विद्यालय है. जून 2019 में 9वीं से 12वीं तक के क्लास बंद कर दिए गए थे. वहीं विद्यालय के मैनेजर नीरज दुबे ने कहा कि 2018 से ही केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता नहीं आने और कोविड की कारण से 9वीं से 12वीं तक के क्लास बंद करने पड़े थे. 8वीं तक पढ़ाई हो रही है और विद्यालय को बंद करने जैसी कोई बात नहीं है.