नई दिल्ली. सीएम केजरीवाल ने सूबे के 6 शहीद परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों और सैनिकों के लिए 1 करोड़ रूपए की सहयोग राशि का ऐलान किया गया था, जो शहीद हो गए हैं. आज 6 परिवारों को आर्थिक मदद दी जा रही है. इनमें 3 एयर फोर्स, 2 दिल्ली पुलिस और एक सिविल डिफेंस के जवान हैं.
इन परिवारों को मिलेगी आर्थिक सहायता राशि
दिल्ली पुलिस के संकेत कौशिक व विकास कुमार, एयरफोर्स के राजेश कुमार, सुनील मोहंती, मीत कुमार और सिविल डिफेंस के प्रवेश कुमार शामिल हैं. इन लोगों के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसीपी संकेत कौशिक की बीते साल एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. एसीपी संकेत कौशिक साउथ वेस्ट दिल्ली के रजोकरी फ्लाई ओवर पर यातायात देखते थे, उसी दौरान एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी. घायल एसीपी को दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें केजरीवाल सरकार को नोटिस भी जारी किया गया था. इस याचिका में कोरोना से जान गंवाने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को एक तय समय सीमा में 1 करोड़ की राशि देने की मांग की गई थी. याचिका में दाखिल किया गया था कि अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा सिर्फ 15 परिवारों को सहायता राशि प्रदान की गई है, जबकि कोरोना की जंग हारने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, जिसमें डॉक्टरों की संख्या 117 के करीब है.