जालौनः यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी सियासी दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पार्टी कार्यालयों पर नेताओं की टिकट पाने की होड़ लगी हुई हैं. वहीं बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा के साथ तमाम दल ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं. इसी क्रम में जालौन के उरई विधानसभा सीट पर सपा (SP) की घोषणा के बाद भावुक नजारा देखने को मिला. सपा ने उरई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा का टिकट फाइनल किया है.
टिकट मिलते ही खुशी से झूमे दयाशंकर वर्मा
बता दें कि उरई विधानसभा सीट के लिए सपा प्रत्याशी को लेकर काफी उहापोह देखने को मिली. लंबे मंथन के बाद जब यहां से सपा ने दयाशंकर वर्मा के नाम की घोषणा की तो सपा प्रत्याशी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. टिकट मिलते ही दयाशंकर वर्मा फूट-फूट कर रोने लगे. उस समय उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
इस दौरान सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा ने कहा कि जनता के बीच वे विकास के मुद्दे पर वोट मांगेंगे. जाति या धर्म उनका चुनावी मुद्दा नहीं होगा.