बलिया: यूपी में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. वहीं आज छठे चरण का मतदान हो रहा है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के वाहन पर हमला हुआ है. उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने ट्वीट से अपने वाहन पर बुधवार देर रात हमले की जानकारी दी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दया शंकर सिंह ने हमले का आरोप सपा कार्यकर्ताओ पर लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉर्च्यूनर समेत एक युवक को हिरासत में लिया. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
दया शंकर सिंह की गाड़ी पर हमला
बता दें कि बलिया में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह की गाड़ी पर बुधवार देर हमला हुआ है. बलिया के अखार गांव में प्रचार के दौरान दया शंकर सिंह पर UP32 EK 7273 नंबर की फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने हमला कर दिया. हमले में उनके साथ चल रहे भाजपा नेता टुनजी पाठक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. पकड़ा गया वाहन नगर विधानसभा से सपा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नारद राय के काफिले का है और लखनऊ में पंजीकृत है.
हत्या की साजिश
दयाशंकर सिंह ने मुख्तार अंसारी पर आरोप लगाया की मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं. जिस तरीके से कृष्णानंद राय की हत्या की गई. उसी तरह मेरी हत्या करने की साजिश रची गई है. मेरे साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा है और निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं. जिसके चलते हमलावर सफल नहीं हो पाए और भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मालूम हों कि दयाशंकर सिंह बलिया की सदर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. दयाशंकर सिंह पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों वो और उनकी पत्नी स्वाति सिंह दोनों ही बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. हालांकि बीजेपी ने स्वाति सिंह का टिकट काटा और दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया.