वाराणसी. साइक्लोन Tauktae के अब बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान Yaas बुधवार को बेहद गंभीर रूप ले सकता है. भारत मौसम विभाग विज्ञान (IMD) के मुताबिक 26 मई की सुबह तक साइक्लोन Yaas के उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों तक पहुंचने अनुमान है.
Odisha's Bhubaneswar receives rainfall due to cyclone Yaas pic.twitter.com/yUtIsgc2Ez
— ANI (@ANI) May 25, 2021
IMD के अनुसार, इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. वहीं, 26 मई को बिहार के कई हिस्सों में बारिश भी हो सकती है. इसको देखते हुए 27 से 30 मई तक पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो तूफान Yaas बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. हालांकि, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा. ओडिशा के भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में इसका असर आज (मंगलवार) से ही दिखना शुरू हो गया है और बारिश का सिलसिला भी जारी हो गया है. वहीं, केरल के कई इलाकों में भी रूक-रूक कर बारिश हो रही है.
Cyclonic storm Yaas is very likely to cross north Odisha-West Bengal coasts between Paradip and Sagar Island around Balasore, during noon of 26th May as a Very Severe Cyclonic Storm: India Meteorological Department (IMD)
— ANI (@ANI) May 25, 2021
साइक्लोन Yaas के चलते उत्तर प्रदेश में भी 26 से 28 मई के बीच बारिश की संभावना जताई गई है. IMD के डायरेक्टर जेपी गुप्ता का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा, जिसके कारण तेज आंधी और बारिश हो सकते है.
डायरेक्टर ने कहा कि 26 मई को यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के रूप में इसका असर देखा जा सकेगा. वहीं, 28 मई को पूर्वी यूपी में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश और 28 मई को ही पूर्वी यूपी में भी साइक्लोन का असर दिखने का आसार है. इसका असर वाराणसी के आस-पास के जिलों के साथ-साथ प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ तक देखा जा सकता है.