वाराणसी. अरब सागर से उठे चक्रवाती साइक्लोन तौकते को लेकर कई राज्यों में भारी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का भी कहना है कि यह साइक्लोन और भी विकराल रूप धारण कर सकता है.
गुजरात पर गहराया संकट (17/05/2021)
केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन तौकते गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक करीब 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, काफी घरों के साथ सैकड़ों पेड़ के भी गिरने की आशंका जताई जा रही है.
गोवा में चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही (16/05/2021)
साइक्लोन तौकते गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है. फिलहाल, पणजी में इसका असर देखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है. इसके साथ ही वहां तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है. इस बीच इससे बचाव के तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठक बुलाई है.
साइक्लोन तौकते का कर्नाटक पर कहर…(16/05/2021)
ये साइक्लोन 18 मई की सुबह गुजरात पहुंचेगा, जो मांगरोल के पास टकराएगा. इसकी चलते कर्नाटक में आज एक की मौत और 6 की लापता होने की खबर आई है.
इसके साथ ही महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक तूफान का असर रहने के आसार है. आज दोपहर से मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, केरल में भी इसको लेकर काफी इंतजाम किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में देखा गया ‘Tauktae’ का असर
मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में भी काफी तेज हवाएं (114 किमी प्रति घंटा) चल रही है. लेकिन बारिश थम सी गई है. तूफान को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को रात 10 बजे के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 56 फ्लाइटें रद्द की गई हैं. कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है.
#WATCH Maharashtra | Juhu beach in Mumbai remains deserted, sea conditions turn rough. #CycloneTauktae pic.twitter.com/xWpjSstieM
— ANI (@ANI) May 17, 2021
वहीं, इस चक्रवात से अब तक 6 लोगों की मौत और 9 घायल हुए हैं. इसके साथ ही 4 जानवरों की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि करीब 500 पेड़ भी गिर गए है. इसके चलते पूरे राज्य में एनडीआरएफ की 12 टीमें मुस्तैद की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटे में 120 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
Maharashtra: Trees uprooted, streets waterlogged in different parts of Mumbai due to heavy rain and wind. Visuals from Juhu.#CycloneTaukte pic.twitter.com/4iHnHvJMB2
— ANI (@ANI) May 17, 2021
अहमदाबाद एयरपोर्ट सुबह 5 बजे तक के लिए बंद
अब ये तूफान गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. वहीं, अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू हो गई है. इसके चलते कल सुबह 5 बजे तक के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद कर दी गई है. मौसम विभाग की मानें तो ये तूफान रात करीब 11 बजे तक तट से टकरा जाएगा. ऐसे में 185 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से हवा चल सकती है.
#WATCH | Earlier visuals from Veraval – Somnath in Gujarat as the sea turned rough in wake of #CycloneTauktae.
Extremely severe cyclonic storm Tauktae lies close to the Gujarat coast. The landfall process has started and will continue during next 2 hours, says IMD. pic.twitter.com/7KojZcXS27
— ANI (@ANI) May 17, 2021