चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में सीएम के चेहरे को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था, उससे कांग्रेस ने रविवार को पर्दा उठा दिया है. कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को CM पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी इस रेस में शामिल थे और माना जा रहा था कि कांग्रेस सिद्धू की प्रेशर पॉलिटिक्स से प्रभावित हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
पहले दलित CM
पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री 58 वर्षीय चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) रहे हैं. राज्य में 32 प्रतिशत आबादी दलितों की है और कांग्रेस ने चन्नी के सहारे उस वोट बैंक अपने खेमे में लाने का प्रयास किया है.
कांग्रेस के पास कई अनुभवी नेता
पंजाब में कांग्रेस के पास कई अनुभवी नेता हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की दौड़ केवल दो नेताओं- चन्नी और सिद्धू के बीच थी. नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी में भी माहौल बना हुआ था और ऐन चुनाव से पहले कांग्रेस सिद्धू पर दांव लगाकर कोई विवाद खड़ा करना नहीं चाहती थी. कांग्रेस ने चन्नी को चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) और भदौर (Bhadaur) से चुनावी मैदान में उतारा है, इससे पता चलता है कि वो हर हाल में पंजाब को फिर से एक दलित मुख्यमंत्री देना चाहती है.