अलीगढ़ (UP) : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार विवादित बयान देते आ रहे हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी की अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम के द्वारा बीते दिन हिजाब मामले पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता रघुराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा असदुद्दीन ओवैसी और रुबीना को मैं यही सलाह दूंगा कि वो लोग पागलखाने में अपना इलाज करवाएं.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास आगरा और बरेली में दो पागल खाने हैं, ये हिंदुस्तान है और बहुत संख्यकों आधारित देश चलेगा न कि इनके कहने पर देश चलेगा. वो हाथ काटने की बात कर रही है किसी को हाथ भी टच कर देंगी तो ये कानून उनको फांसी की सजा देगा.
रघुराज सिंह ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हिंदुओं के अनुसार नहीं चलोगे तो देश में रह नहीं पाओगे. तुम सब कन्वर्टेड मुसलमान हो देश के 99 परसेंट कन्वर्टेड मुसलमान है, जो हिंदुओं से माईग्रेट हुए हैं.
बीजेपी उम्मीदवार ने आगे कहा कि मैं उन अध्यक्ष महोदय से यही कहूंगा पागल खाने में अपना इलाज कराओ, हिंदुस्तान है गलतफहमी का शिकार न बने. ये पाकिस्तान नहीं है. एक प्रोग्राम के दौरान ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर कि इस देश की बच्ची एक प्रधानमंत्री हिजाब पहन कर बैठेगी, इस पर पलटवार करते ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा ओवैसी का पागलपन है. पागलखाने में उनको जल्दी से एडमिट कर देना चाहिए. आगरा और बरेली में हमारे पास दो पागलखाने हैं, मैं उनको सलाह देता हूं पागल खाने में कुछ दिन इलाज कराएं.
बता दें, बीते शनिवार को हिजाब मामले पर रुबीना खानम ने एक विवादित बयान जारी किया था जिसमें कहा था कि, “हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट देंगे. भारत विविधताओं का देश है, यहां माथे का तिलक हो या पगड़ी, घुंघट हो या हिजाब, ये सब संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है.