छतरपुर (मध्य प्रदेश): ऑनलाइन गेमिंग की लत कितनी बुरी होती है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एक लड़के ने इसके चक्कर में सुसाइड कर लिया. ये घटना कहीं और की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के छतरपुर के शांतिनगर की है. जहां एक नाबालिग ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 40 हजार रुपए हार गया. इस पर जब उसकी मां ने उससे पूछा तो उसने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया.
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें 40 हजार रुपये हारने और मां के बैंक खाते से पैसे निकालने की बात लिखी है. घटना के समय वह और उसकी बहन घर में अकेले थे. इसी समय वह करीब 1500 रुपये हार गया, इसके बाद जैसे ही उसकी मां को बैंक खाते से पैसे कटने का मैसेज आया, तुरंत उसकी मां ने उससे पूछताछ की.
इस पर उसने बताया कि वो गेम में पैसे हार गया. इसके बाद वह कमरे में गया और फांसी लगा ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.