वाराणसीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने बुधवार को तीनों भर्तियों में शामिल हुए उम्मीदवारों (Candidates) के अंक और कट ऑफ अंक जारी कर दिए हैं. इसको जारी कराने के लिए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने कटऑफ जारी करने के संबंध में आयोग से जानकारी मांगी थी.
जिसके जवाब में आयोग की ओर से 12 अप्रैल को हुई सुनवाई में कोर्ट को बताया गया कि वह दो हफ्ते में पीसीएस 2019-20 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ ऑनलाइन जारी करेगा. आयोग के जवाब से संतुष्ट होकर कोर्ट ने याचिका का निस्तारण भी कर दिया था. इसी क्रम में बुधवार को आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की कट ऑफ जारी कर दी.
गौरतलब है कि तीनों भर्तियों के अंक व कट ऑफ अंक जारी करने की मांग प्रतियोगी छात्र लंबे समय से कर रहे थे. इसको लेकर आयोग को कई बार ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन उम्मीदवारों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया. इस पर प्रतियोगियों ने यूपीपीएससी भर्ती के कटऑफ और स्कोर अंक जारी नहीं करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. इस मामले में मंगलवार को सुनवाई थी.
इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि आयोग ने अभी तक प्राप्त अंक और कटऑफ अंक जारी नहीं किए हैं. इस पर कोर्ट ने कमीशन स्कोर और कटऑफ जारी करने का आदेश दिया. आयोग की ओर से कोर्ट को बताया कि इसे जल्द ही जारी किया जाएगा. इसके साथ ही आयोग ने सभी ब्योरे जारी करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था.
इसके बाद आयोग ने बुधवार को पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2020, पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2019, आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2016 के सभी उम्मीदवारों के अंक और कट ऑफ अंक जारी किए है.
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर 20 अप्रैल तक ग्रुप वाइज और कैटेगरी वाइज मार्क्स चेक कर सकते हैं. कटऑफ और अंक जारी होने के साथ, उम्मीदवारों को आत्म-निरीक्षण का मौका मिलेगा. जून में होने वाली पीसीएस-2022 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी वे अपने अंकों को देखकर बेहतर तरीके से कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ / एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2021 मेन्स (मुख्य परीक्षा) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 24, 25 और 26 अप्रैल को राज्य के तीन जिलों के नौ केंद्रों पर होगी. यह परीक्षा प्रयागराज में चार, लखनऊ में तीन और गाजियाबाद में दो केंद्रों पर होगी. प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 960 अभ्यर्थी पास हुए हैं. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.