नई दिल्ली: राजधानी में 15 अगस्त की सुरक्षा और तैयारी को लेकर पुलिस सतर्क है. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में गाड़ियों की एंट्री को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. ऐसा बताया जा रहा है कि 14 अगस्त शनिवार रात 11:00 बजे से दिल्ली में कोई भी कॉमर्शियल वाहन की एंट्री नहीं हो पाएगी. किसी भी तरीके के मालवाहक या कॉमर्शियल वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी. यह अलर्ट 15 अगस्त के कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने यह फैसला लिया है और साथ ही कुछ गाइडलाइन भी जारी किए हैं. गाइडलाइन के मुताबिक, चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री करने वाली दूसरी जगह जाने वाली गाड़ियों को चला रेड लाइट से यू टर्न लेना होगा और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर जाना होगा.
वहीं, डीएमडी बॉर्डर से दिल्ली में आने वाली गाड़ियों को बीएनबी से यू टर्न लेना होगा और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल से होकर जाना होगा. और तो और कालिंदी कुंज से दिल्ली में आने वाली गाड़ियों को यमुना नदी से पहले अंडर पास से डायवर्ट किया जाएगा, जो ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे रोड पर जा सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दूसरी और भी गाड़ियों को डायवर्जन किया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने जनता की और अधिक जानकारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 9971009001 किसी भी तरीके की परेशानी होने पर इस नंबर पर कॉल करके सटीक जानकारी ली जा सकती है.