बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का दौर जारी है. वहीीं मतदान के चार चरण पूरे हो चुके हैं. अब बाकी फेजों में होने वाले वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी -चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी दौरान आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बाराबंकी, बहराइच श्रावस्ती में चु्नावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर गंभीर आरोप लगाए.
बाराबंकी में बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो कोविड वैक्सीन बाज़ार में ब्लैक हो जाती, फिर वैक्सीन गरीब लोगों को नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कब आई, कब चली गई, किसी को पता ही नहीं चला. कितनी बड़ी-बड़ी रैली हो रही है, कोरोना गायब हो गया है.
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा है. जनपद बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान युवाओं को आर्थिक स्वावलंबन और विकास के पथ पर अग्रसर कर रहा है. बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में ₹63.87 करोड़ की लागत से विद्युत उपकेंद्र की स्थापना से हर घर तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति का स्वप्न साकार हुआ है.’परिवारवादी’ अपनी सरकार में भेदभाव करते थे, मगर भाजपा सरकार ने हर जनपद में समान रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है.
डबल इंजन की सरकार
बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में ₹36.22 करोड़ से सेतु निर्माण, सड़क निर्माण तथा बाढ़ सुरक्षा संबंधी परियोजनाओं को लागू किया गया है. पूर्व की सरकारें जनता की समस्याओं को लेकर आंख मूंद लेती थीं, मगर भाजपा सरकार ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप योजनाएं बनाकर उन्हें लागू किया है.
श्रावस्ती में बोले सीएम योगी
सीएम ने श्रावस्ती में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन-कल्याण ही भाजपा की डबल इंजन सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है. हमने श्रावस्ती के 1,08,887 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत-गोल्डन कार्ड, 1,67,170 पात्रजन को ‘इज्जत घर’ व 18,471 को आवास, 1,86,578 किसानों को PM किसान सम्मान निधि प्रदान की है. सुरक्षा और विकास डबल इंजन की भाजपा सरकार की धुरी है.
भाजपा की डबल इंजन सरकार हर गरीब, वंचित को खाद्यान्न की सर्व सुलभता हेतु सेवा भाव से कार्य कर रही है. इस पुनीत कार्य की पूर्ति हेतु हमने श्रावस्ती में 2,06,556 राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार राशन वितरित कर उनके जीवन में खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित की है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार में उ.प्र. का हर क्षेत्र शिक्षा के प्रकाश से जगमगा रहा है.
हमने जनपद श्रावस्ती में 22,578 को वृद्धावस्था पेंशन, 16,137 को निराश्रित महिला पेंशन व 4,330 को दिव्यांगजन पेंशन प्रदान कर उनका जीवन सुखमय बनाया है. खुशहाली की छांव प्रदान करने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं. डबल इंजन की भाजपा सरकार ने किसानों की प्रगति के नए मानदंड स्थापित किए हैं. किसानों का जीवन सुगम-सरस बनाने हेतु हमने जनपद श्रावस्ती में 34,208 किसानों को ₹208.85 करोड़ की ऋण माफी प्रदान की है. भाजपा सरकार किसानों का संबल है.
वहीं योगी ने आगे कहा कि पहले पैसा समाजवादी पार्टी के इत्र वाले मित्र के घर में चला जाता था, पहले मेडिकल कॉलेज नहीं बनते थे, सड़कों पर गड्ढे रहते थे, नौजवानों की नौकरी निकलती थी तो चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे. भाजपा की डबल इंजन की सरकार वंचितों के जीवन को स्वावलंबन के प्रकाश से आलोकित करने हेतु संकल्पित है. हमारी सरकार ने जनपद बाराबंकी में कुल 2,17,692 वृद्धजन, दिव्यांगजन व निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है. सबका उत्थान ही हमारा लक्ष्य है.
डबल इंजन की भाजपा सरकार ने अन्नदाता के उत्थान, समृद्धि व उनकी आत्मनिर्भरता हेतु अनेक कदम उठाए हैं. हमारी सरकार ने जनपद बाराबंकी में 1,21,863 किसानों का ₹664.12 करोड़ की ऋण माफी व ₹658 करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान कर यहां के अन्नदाताओं को संबल प्रदान किया है. पिछले पांच साल के दौरान आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस कोई नहीं कर पाया.कोई भी न कांवड़ यात्रा को रोक सकता है न मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम को ही रोक सकता है.