जालौन(UP) :यूपी में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है, वहीं पहले और दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक लगातार जनता को लुभाने के लिए रैली कर रहे हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जालौन पहुंचे. जहां उन्होंने माधौगढ़ और कालपी विधानसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बसपा, कांग्रेस छोड़ सपा पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में सिर्फ सैफई खानदान का विकास होता है.
डबल इंजन की सरकार में बुंदेलखंड का चहुमुखी विकास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन सरकार में बुंदेलखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है. पिछली सरकारें भी यह काम कर सकती थीं, लेकिन सिर्फ बीजेपी सरकार ने यहां के लोगों के दर्द को महसूस किया. सपा को मौका मिलता हैं तो वह सिर्फ खानदान के विकास के बारे में सोचते हैं. कोरोना काल में भी जनपद के लोगों को भरपूर राशन दिया गया. यहां पर गरीबों का हक डकारने वालों पर बुलडोजर चलवा दिया जाता है.
बीजेपी ने एसपी पर साधा निशाना
योगी ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले छिनैती, चोरी, डकैती, दंगे और आगजनी हुआ करती थीं. लेकिन इस सरकार में दंगा करने वालों के पोस्टर गली-गली पोस्टर चिपक जाते हैं, दंगे की भरपाई भी उनसे की जाती है. सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुंदेलखंड पानी के लिए तरसा है लेकिन अब यहां विकास की गंगा बह रही हैं.
सीएम योगी ने अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार में यूपी में दंगे फसाद होते थे, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने उसपे ब्रेक लगा दिया. सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड का विकास पहले भी हो सकता था, लेकिन इन्होंने सिर्फ अपने परिवार का विकास किया है. केन बेतवा से जुड़ने के बाद बुंदेलखंड के हर खेत मे पानी पहुंचेगा.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल मे बुंदेलखंड का विकास थम गया था, लेकिन सरकार बनन के बाद फिर से यहां पर तेजी से विकास होगा. पिछली सरकारों में यहां पर बिजली नहीं आती थी और अब 24 घंटे बिजली आती है. सपा, बसपा, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाया है. बीजेपी सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाया है.