लखीमपुर खीरी(UP) : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. वहीं जनता को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने मतदाताओं से दंगा मुक्त प्रदेश के लिए फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनने की अपील की. सीएम योगी ने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के एक आतंकी के पिता का संबंध सपा से है और वो सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद सीरियल विस्फोट मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है.
योगी ने आगे कहा कि ‘उस आतंकी के पिता का सबंधं सपा से है और वो सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है. समाजवादी पार्टी की इन आतंकवादियों के प्रति संवेदना क्यों है, जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.’ सीएम ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जाएं.