जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव में 6 चरणों का मतदान हो चुका है. वहीं सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है, जिसको लेकर तमाम कद्दावर नेता और स्टार प्रचारक चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. मालूम हों कि आज प्रचार-प्रसार करने का आखरी दिन है. इसी क्रम में जफराबाद के जलालपुर में बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र सिंह के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस बार बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. साथ ही सपा पर निशाना भी साधा.
सपा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या 2017 के पहले बिजली आती थी नहीं न? आज सबको 24 घंटे पर्याप्त बिजली मिल रही है. सपा, बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि सपा, बसपा सरकार होती तो कोरोनाकाल में लोगों को लगने वाली वैक्सीन बाजार में ब्लैक में होता, जबकि हमारी सरकार ने सभी को एक समान रूप से फ्री में वैक्सीन लगवाई.
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार दोबारा बनते ही बेटियों की शादी के लिए जो अभी 51 हजार रुपए मिलते थे, उसे 1 लाख करेंगे. साथ ही इंटर पास सभी छात्रों को स्मार्ट फोन टैबलेट बाट रहे हैं. 5 साल के कार्यकाल के दौरान 5 लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी दी है. आगे 2 करोड़ लोगों को रोजगार पहुंचायेंगे.
सपा ने बनवाई कब्रिस्तान की दीवारें
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में माफ़ियावाद, भ्रष्टाचार रुक जाए पैसे की कमी नही है. समाजवादी पार्टी ने सिर्फ कब्रिस्तान की दीवारें बनवाईं, जबकि बीजेपी ने बिना किसी जाति धर्म मजहब की सभी को सुरक्षा प्रदान किया है. सभी विकास कार्य बीजेपी सरकार कर रही है. बीजेपी सरकार ने विकास और बुलडोजर दोनों साथ चल रहे हैं. पिछली बार गठबंधन के साथ बीजेपी 9 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 सीट जीती थीं. इस बार सभी सीट जीतकर आप लोग जिले से भेजेंगे. 7 मार्च को होने वाले मतदान के दौरान सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.