बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले दूसरे और तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. ऐसे में सभी राजनैतिक दलों के नेता चौथे चरण के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौरा सैलक में भाजपा प्रत्याशी साकेंद्र प्रताप वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही समाजवादी पार्टी है, जो आतंकवादियों का साथ देती है. इनकी सरकार में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए गए हैं.
अखिलेश सरकार में जाति देखकर दी जाती थी बिजली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि यह वही अखिलेश यादव हैं, जिनकी सरकार में बिजली, जाति देख कर दी जाती थी. केवल कुछ विशेष जिलों में 24 घंटे बिजली रहती थी. बाकी सब जगह बत्ती गुल रहती थी. योगी ने आगे कहा कि आपको याद होगा 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. उस समय आतंकवादियों के ऊपर लगे मुकदमों को अखिलेश सरकार ने वापस ले लिए थे. अब यह सुशासन की बात कर रहे हैं. आप सभी जानते हैं जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, गुंडागर्दी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
बीजेपी की सरकार बनाने की अपील
सीएम योगी ने कहा आज जो अखिलेश यादव जनसभाओं में कह रहे हैं कि छुट्टा जानवर से किसान परेशान हैं. मैं आपको बता रहा हूं कि हमारी सरकार बनते ही हमने संकल्प लिया था गौमाता को कटने नहीं देंगे. किसानों की फसलों को नष्ट होने भी नहीं होने देंगे इसलिए हमने जगह-जगह पर गौशाला खुलवाए हैं. ताकि किसानों की फसलों को नुकसान ना पहुंचे. आने वाले समय में गौशालाओं की स्थिति और बेहतर कर दी जाएगी. एक भी छुट्टा जानवर आपको बाहर नजर नहीं आएगा. इसलिए मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं. सुशासन की सरकार बनाएं.