मथुरा (उत्तर प्रदेश): श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कान्हा की मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में जनपद मथुरा में सम्मिलित होेने पहुंच रहे हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी के मौका पर सब तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, श्री कृष्ण की जन्मस्थान परिसर को भी किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रीकृष्ण जन्म स्थान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में जन्माष्टमी को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज ही मथुरा पहुंच रहे हैं.
कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंच रहे सीएम योगी
आपकोे बता दे कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछली वर्ष मथुरा में जन्माष्टमी को सादगी ढंग से मनाया गया था लेकिन, इस वर्ष कान्हा के जन्मोत्सव को बड़ी ही धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है. विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु भी अपने आराध्य के जन्मोत्सव को धूमधाम से मना रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, मथुरा में प्रशासन और सरकार द्वारा जन्माष्टमी को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारियां की गई हैं. इसके चलते पूरी मथुरा नगरी को सजाया गया है. वहीं, जनपद के महाविद्या रामलीला मैदान में ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत के लिए पहुंच रहे हैं.
इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला मैदान से लोगों को संबोधित करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन
जैसा की हम जानतें हैं, मथुरा नगरी में जन्माष्टमी के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसके लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जनपद के महाविद्या रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. जिसमें देश के हर कोने से आएं कलाकार अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे.
वहीं, महाविद्या मैदान में बने मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित करेंगे. ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित कराए गए कार्यक्रमों का आनंद लेंगे. जनपद भर में भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है. बाहर से आए श्रद्धालु भक्तों के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.