बाराबंकी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपाश पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो कोविड वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती, फिर वैक्सीन गरीब लोगों को नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कब आई, कब चली गई. किसी को पता ही नहीं चला.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश में उन्होंने अभिषेक यंत्र चलाया है जिससे गुंडे माफियाओं के होश उड़ गए हैं. उन्होंने कहा चिंता बुलडोजर गुंडों माफियाओं को रौंदकर गरीब और बेसहाराओं के लिए सहारा बन रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि बाराबंकी की जब भी बात होती है तो पवित्र लोधेश्वर धाम की भी चर्चा होती है. पहली मार्च को शिवरात्रि है. शिवरात्रि के अवसर पर पिछले पांच वर्ष के दौरान जिस धूमधाम के साथ जलाभिषेक का कार्यक्रम हुआ है पिछली सरकारों ने इसमें व्यवधान डालने का काम किया था. पूर्ववर्ती सरकारें आस्था के साथ खिलवाड़ करती थी. रामनगर में तो मां दुर्गा की मूर्ति को भी रोकने का काम होता था, लेकिन बीते 5 साल के दौरान आपकी आस्था के साथ कोई खिलवाड़ करने का दुस्साहस नहीं कर पाया. कोई माई का लाल न कांवड़ यात्रा रोक सकता है न मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रोक सकता है.
सीएम ने आगे कहा कि 5 साल पहले पर्व और त्योहार से पहले दंगे, फसाद और कर्फ्यू शुरु हो जाता था, फिर जो होता था, वह किसी से छुपा नहीं है. जबरन मूर्ति विसर्जन को रोका जाता था और कांवड़ियों को परेशान किया जाता था. जब आप शिकायत करने जाते थे तो उल्टा आप पर ही मुकदमा दर्ज होता था, लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में ऐसा नहीं हुआ. किसी को भी पूजा करने से नहीं रोका गया. कांवड़ को किसी ने नहीं रोका. आज प्रदेश में दंगा नहीं होता. धूम के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है.
सभी को मिली बिजली
सीएम योगी ने कहा कि आज आपको बिजली मिल रही है. 5 साल पहले बिजली इसलिए नहीं मिलती थी क्योंकि तब बिजली की भी जाति और मजहब होता था. तब बिजली ईद और मोहर्रम पर आती थी, होली और दीपावली में बिजली की कटौती होती थी. हमने बिना भेदभाव के सभी को पर्याप्त बिजली दी. सीएम योगी ने कहा कि गुंडे, अपराधी अब जुलूस को नहीं रोकते. उन्हें पता है कि अगर वह जुलूस रोकेंगे तो अगले दिन उनके पोस्टर चस्पा हो जाएंगे. इसके बाद फिर उनके घर पर नोटिस पहुंच जाएगी. फिर सात पीढ़िया भरते-भरते थक जाएंगी लेकिन सरकारी वसूली को यह भर नहीं पाएंगे.
बुढ़वल शुगर मिल होगी शुरू
सीएम योगी ने कहा कि आप तय करिए कि आप किस तरह की सरकार चाहते हैं. वह जो दंगों का प्रचार करती है या जो आपको उनसे मुक्त करती है और गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है. सीएम योगी ने रामनगर की जनता से बुढ़वल शुगर मिल को फिर से शुरू कराने का वादा किया. उन्होंने कहा कि आप सभी भाजपा की सरकार बनवाएं, हम यहां शुगर मिल शुरू करवाकर लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे. बता दें कि बुढ़वल में शुगर मिल फिर से शुरू होने से बाराबंकी, गोंड़ा, अयोध्या के जिलों के गन्ना किसानों को काफी लाभ होगा.