गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पास कुल 1.54 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास हथियार के रूप में राइफल और रिवाल्वर भी है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट (Gorakhpur Sadar Assembly Seat) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस नामांकन पत्र के साथ उन्होंने निर्वाचन आयोग के समक्ष शपथ पत्र भी दाखिल किया है, जिसमें योगी के कुल संपत्ति का जिक्र किया गया है.
CM योगी के पास 1.54 करोड़ की संपत्ति
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ हाईटेक युग में भी मात्र 12 हजार की कीमत वाला मोबाइल रखते हैं जो सैमसंग कंपनी का है. शपथ पत्र में उन्होंने अपने पिता के रूप में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ का नाम अंकित किया है.
गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से योगी का नामांकन
इसके अलावा जमीन जायदाद में भी उनका कालम पूरी तरह से खाली है. हालांकि योगी के पास 2014 के लोकसभा चुनाव के शपथ पत्र के अनुसार तीन गाड़ियां थीं लेकिन वर्तमान में उनके पास कोई भी गाड़ी नहीं है. आयकर रिटर्न के रूप में इन 5 वर्षों में प्रतिवर्ष एक लाख के हिसाब से आय में बढ़ोतरी हुई है. 2016 में योगी आदित्यनाथ ने आठ लाख के करीब आयकर दिया था जो 4 फरवरी 2022 को शपथ पत्र दाखिल करते समय 13 लाख के करीब है.
आपको बता दें कि योगी का बैंक अकाउंट दिल्ली संसद भवन परिसर से लेकर लखनऊ विधानसभा और गोरखनाथ मंदिर परिक्षेत्र में भी है. स्टेट बैंक से लेकर पंजाब नेशनल बैंक में योगी के अकाउंट हैं. कुछ बैंक अकाउंट में लाखों की जमा पूंजी है तो कुछ अकाउंट हजार रुपये से संचालित हो रहे हैं.