लखनऊ(UP): यूपी में विधानसभा चुनाव का दौर जारी हैै. ऐसेे में दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए चुनावी रैलियां कर रहे हैं. वहीीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने झांसी में रोड शो के जरिए बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया.इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता का उत्साह बीजेपी के साथ है और इस बार फिर यूपी में बीजेपी 300 के पार जाएगी.
देश और प्रदेश ने मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा
सीएम योगी ने कहा कि चुनाव का उत्साह इस बात का प्रमाण करता है कि देश और प्रदेश ने मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है. 20 फरवरी को झांसी में चुनाव हैं और यहां का जनसैलाब जो उमड़ा है वो जताता है कि बीजेपी पर जनता भरोसा करती है. बीजेपी इस बार भी 300 के पार होगी.
बीजेपी इस बार 300 के पार
सीएम योगी ने हिजाब और कॉमन सिविल कोड पर कहा कि देश संविधान से चलेगा,शरीयत से नहीं. संस्था में व्यक्तिगत कानून लागू ना हो. वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्ष में उनसे पूछा गया कि क्या आप इसके पक्ष में हैं? तो उन्होंने कहा कि मैं इसके पक्ष में हूं और जब अवसर आएगा तो यूनिफॉर्म सिविल कोड भी आएगा. देश संविधान से चल रहा है और चलेगा.
सीएम योगी ने 80 और 20 के फॉर्मूले पर कहा कि जब हम 325 सीटें जीते थे, तो वो 80 फीसदी था, इस बार चुनाव 80 की तरफ जा रहा है. बीजेपी पहले की तरह 300 पार सीटें पाएंगी.