हाथरस (UP): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. ऐसे में पहले और दूसरे चरण का चुनाव सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. वहीं आगे के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आज 3 जनसभाएं की इनमें पहली चुनावी जनसभा सादाबाद में थी. इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बिजली नहीं देते थे. वह अब फ्री बिजली देने की बात करते हैं. जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई वह कह रहे हैं राम तो हमारे भी हैं. जो लोग दंगे पर दंगे कराते थे. वह कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने की बात कर रहे हैं.
सीएम ने अपनी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की
चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की और सुरक्षा के माहौल के कारण देश दुनिया के निवेशकों के उत्तर प्रदेश में आकर्षित होने की बात बताई. मुख्यमंत्री ने समाजवाद के नाम पर भी व्यंग किया. उन्होंने समाजवाद के अनेक ब्रांड बताएं जिनमें परिवारवाद माफियावाद, अराजकतावाद, तमंचावाद, दंगावाद को शामिल किया. साथ ही कहा कि यह सभी इस चुनाव में एकजुट हैं इसलिए जनता को इनके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है.