मुजफ्फरनगरः यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों की रैलियां जगह-जगह शुरू हो गई है. वहीं, मुजफ्फरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (SP) पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने अखिलेश सरकार (AkhileshGovernment) के शासनकाल को टारगेट करते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू लगता था. लेकिन अब लोग कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं.
मुजफ्फरनगर धर्म और मोक्ष की धरती
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुजफ्फरनगर का हर नौजवान और किसान देश के लिए प्रेरणा रहे हैं. यहां के गुड़ और चीनी की मिठास को देश-दुनिया में कोई भूल नहीं सकता है. उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर धर्म और मोक्ष की धरती रही है.
सीएम योगी ने एसपी पर कसा तंज
आगे उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने के पहले मुजफ्फरनगर में क्या स्थिति थी. यहां न बेटी सुरक्षित थी और न ही किसान सुरक्षित थे. उन्होंने कहा कि सचिन और गौरव का बलिदान हुआ, दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने में व्यस्त थी. एक दंगा कर रहा था और एक दंगा देख रहा था. बीजेपी ने दंगाइयों को बिलों में घुसेड़ने का काम किया है. बीजेपी सरकार में आज किसानों का सम्मान हो रहा है.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले प्रदेश में कर्फ्यू लगता था. लेकिन अब बीजेपी सरकार में कांवड़ यात्रा निकल रही है.