फर्रुखाबाद (UP): यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजेपुर व कमालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. सीएम नें कहा कि सपा की सरकार में सबसे ज्यादा दंगे हुए. लेकिन बीजेपी सरकार में कांवड़ यात्रा निकल रही है. सपा सरकार भोजपुर विधान सभा को इस्लामाबाद बनाने के प्रयास में थी.
फर्रुखाबाद कल्याण सिंह व ब्रह्मदत्त द्विवेदी की कर्मभूमि
सीएम योगी ने अमृतपुर विधान सभा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद कल्याण सिंह व ब्रह्मदत्त द्विवेदी की कर्मभूमि रही है. उनका सानिध्य यहां की जनता को मिला. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब देश उसकी चपेट में था, तब डबल इंजन की सरकार उनकी मदद में लगी हुई थी. आज देश सुरक्षित है. लेकिन उस समय सपा, बसपा व कांग्रेस कहां थी, विरोधी लोग बीजेपी की वैक्सीन का दुष्प्रचार कर रहे थे. लेकिन वैक्सीन की डोज लेनें से ही आज कोरोना की तीसरी लहर कुछ नही कर पायी.
वोट भी योगी व मोदी को
वहीं आगे सीएम ने कहा कि यदि वैक्सीन लगवाने से जान बची है तो वोट भी योगी व मोदी को मिलेगी. पिछली सरकार में अपराध चरम पर था. आज प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ. अपराधियों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है. बीजेपी की प्रदेश सरकार में हाई-वे, गंगा जैसी नदियों को अबरल बनानें का काम चल रह है. पहले बिजली,राशन आदि का पैसे लोग खा जाते थे लेकिन आज महीने में दो बार फ्री में राशन मिल रहा है.