लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) में बीजेपी (BJP) को प्रचंड जीत मिली है. एक बार फिर सरकार पूर्ण बहुमत के साथ वापस आई है. यूपी में एक ही पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का यह रिकॉर्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्पाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाक़ात की. इसके साथ ही अपना पहला कार्यकाल खत्म होने पर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. पार्टी ने यूपी इलेक्शन में पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की. वहीं, योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं.
बीजेपी को बहुमत
बता दें कि यूपी में 37 साल बाद ऐसा हो रहा है जब कोई सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापस आ रही है. बीजेपी ने 403 सीटों में 273 पर जीत हासिल की है. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी रहीं हैं, जहां बेहद रोचक मुकाबला हुआ है. इनमें 11 विधासभा सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवारों की जीत-हार में 500 वोट से भी कम का अंतर रहा है. इन सीटों पर कहीं बीजेपी तो कहीं सपा के साथ गठबंधन में रही राष्ट्रीय लोक दल ने जीत हासिल की है.