देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की. जिसके बाद 23 मार्च को पुष्कर धामी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही 8 और विधानसभा सदस्यों ने शपथ ग्रहण की. इनमें से एक थे चंदन राम दास, जिन्हें पहली बार मंत्रिमण्डल में शामिल किया गया. वहीं कैबिनेट मंत्री चंदन राम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि जिस तरह से प्रदेश की जनता ने बीजेपी को जन समर्थन दिया है, ऐसे में कांग्रेस नेपथ्य यानी बैकग्राउंड में चली गई है!
चंदन राम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला
वहीं चंदन राम दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब कहीं नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस को अब कोई पूछने वाला ही नहीं है. चंदन राम दास का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का अब कोई अता-पता नहीं रहा है.
कांग्रेस ने किया पलटवार
बता दें कि अब कांग्रेस ने इस बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के बयान पर कहा है कि अभी चंदन राम को मंत्री बने एक ही दिन हुआ है और अभी से ही उन्हें कांग्रेस पार्टी नजर नहीं आ रही. जैसे ही उन्हें सत्ता मिली, कांग्रेस नजर आना बंद हो गई, जबकि सरकार में विपक्ष का एक बड़ा रोल होता है. विपक्ष हमेशा सरकार की आंख खोलने का काम करता है.