वाराणसी. जिले के साजन तिराहे पर रविवार की शाम को अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, तिराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर आग लग गई. सूचना पर पहुंची विद्यापीठ चौकी पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
घटनास्थल पर मौजूद कुंवर यादव ने बताया कि चाय की दुकान पर दूध उबालते वक्त रेगुलेटर में लीक के कारण ये घटना हुई है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.